संजय अरोड़ा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, राकेश अस्थाना की ली जगह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। उन्होंने राकेश अस्थाना की जगह ली है। बता दें कि संजय अरोड़ा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले अरोड़ा इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस यानि आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल थे। संजय अरोड़ा ने 1997 से 2000 तक …

नई दिल्ली। तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। उन्होंने राकेश अस्थाना की जगह ली है। बता दें कि संजय अरोड़ा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले अरोड़ा इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस यानि आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल थे।

संजय अरोड़ा ने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली थी। उन्होंने चेन्नई सिटी पुलिस का नेतृत्व करने के साथ ही अतिरिक्त आयुक्त अपराध, मुख्यालय और अतिरिक्त आयुक्त यातायात के रूप में कार्य किया है। पदोन्नति के बाद उन्हें तमिलनाडु पुलिस में एडीजीपी (संचालन) और एडीजीपी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया था।

तमिलनाडु कैडर के 1988-बैच के अधिकारी रोड़ा को अगस्त में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का DG नियुक्त किया गया था और उन्होंने 1 सितंबर को भारत-चीन LAC सुरक्षा बल का कार्यभार संभाला था। SSB को मुख्य रूप से नेपाल और भूटान के साथ भारतीय सीमाओं की रक्षा करने का काम सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने तीन विधायकों को किया सस्पेंड, प्रभारी अविनाश पांडे ने बताई ये बात

संबंधित समाचार