मुरादाबाद : अटल पथ पर बने ओपन जिम में रखरखाव के अभाव में उपकरण टूटे
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस और सीपीएच हॉस्पिटल के सामने अटल पथ पर बने ओपन जिम का रखरखाव न होने से कई उपकरण टूटकर खराब हो रहे हैं। वहीं, उपकरणों में घटिया और कम गेज का लोहा लगाने की कांग्रेस नेता राजेंद्र वाल्मीकि ने महापौर और नगर आयुक्त से शिकायत की है। ह्वाट्सएप पर महापौर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस और सीपीएच हॉस्पिटल के सामने अटल पथ पर बने ओपन जिम का रखरखाव न होने से कई उपकरण टूटकर खराब हो रहे हैं। वहीं, उपकरणों में घटिया और कम गेज का लोहा लगाने की कांग्रेस नेता राजेंद्र वाल्मीकि ने महापौर और नगर आयुक्त से शिकायत की है।
ह्वाट्सएप पर महापौर और नगर आयुक्त को भेजे शिकायत में कांग्रेस नेता का कहना है कि सिविल लाइंस में राजेंद्र नगर कॉलोनी के सामने अटल पथ पर आठ महीने पहले बने ओपन जिम के उपकरणों का उचित रखरखाव नहीं हो रहा है, जिससे उपकरणों की जोड़ और वेल्डिंग टूट गई है।
इसमें कम गेज के मोटाई का लोहा लगाया गया है। कांग्रेस नेता ने उपकरणों का उचित रखरखाव कराने और अनियमितता की जांच कराने की मांग की है। नगर आयुक्त का कहना है कि अभी शिकायत देखी नहीं है। इसकी जांच करा लेंगे। रखरखाव के लिए संबंधित को निर्देश देंगे।
ये भी पढ़ें:- 4000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते विमान से पायलट ने लगाई छलांग! और फिर…
