बुलंदशहर: गल्ला व्यापारी पर बदमाशों ने तमंचे के बट से किया हमला, 58 हजार लूटकर हुए फरार
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में मंगलवार को मंडी जा रहे गल्ला व्यापारी पर तमंचे की बट से हमला कर बाइक सवार बदमाशों ने 58 हजार लूट लिए। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट की घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंच गए …
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में मंगलवार को मंडी जा रहे गल्ला व्यापारी पर तमंचे की बट से हमला कर बाइक सवार बदमाशों ने 58 हजार लूट लिए। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट की घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंच गए और रोष जताया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे व्यापारी प्रेम कुमार और उनका मुनीम गुड्डन मंडी मंडी जा रहे थे। रास्ते में एक कॉलेज के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर रोककर 58 हजार रुपए नकदी छीन ली और फरार हो गए।
बदमाशों ने व्यापारी को भयभीत करने के लिए तमंचे की बट से सिर पर प्रहार किया, जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद व्यापारी का अनूपशहर चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है।
पढ़ें-हरदोई : गल्ला मंडी में आढ़त से दिन-दहाड़े सवा लाख की लूट, पुलिस के लिए चुनौती बनी घटना
