अयोध्या: सरयू में स्नान के समय युवक व हनुमान गढ़ी में बुजुर्ग महिला चक्कर खाकर गिरी, दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जनपद में उमस भरी गर्मी अपना कहर बरपाए हुए है। मंगलवार को दो श्रद्धालु गर्मी की चपेट में आकर चक्कर खाकर गिर पड़े। इसमें एक महिला श्रद्धालु है, जबकि दूसरा युवक है। तैनात पुलिस कर्मियों की बदौलत दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सुबह 11 …

अयोध्या। जनपद में उमस भरी गर्मी अपना कहर बरपाए हुए है। मंगलवार को दो श्रद्धालु गर्मी की चपेट में आकर चक्कर खाकर गिर पड़े। इसमें एक महिला श्रद्धालु है, जबकि दूसरा युवक है। तैनात पुलिस कर्मियों की बदौलत दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सुबह 11 बजे के करीब विशाल पुत्र राज कुमार मटीहना जनपद बलरामपुर सरयू नदी में स्नान करने पहुंचा था कि अचानक उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ा। इस दौरान वहां मौजूद एसडीआरएफ, 12 बटालियन की टीम व जल पुलिस ने पानी से बाहर निकाला। होश न आने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। 25 वर्षीय विशाल के साथ उसके परिवारीजन भी मौजूद हैं।

इधर, हनुमानगढ़ी मन्दिर पर एक बुजुर्ग महिला चक्कर खाकर गिर गयी। ड्यूटी पर तैनात अयोध्या क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने तत्काल बुजुर्ग महिला को किनारे बैठाकर ओआरएस का घोल दिया। वहां मौजूद चिकित्सीय टीम द्वारा प्राथमिकी उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया।

यह भी पढ़ें:-बरेली: छात्रा की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, स्कूटी से जा रही थी कोचिंग, अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार