बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से पेंटर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। रात को भाई के यहां जानें की बात कहकर निकले पेंटर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। थाना किला के जसौली निवासी 30 वर्षीय जीशान पुत्र खलील अहमद पेंटर था। बीती रात भाई काशिम के घर …

बरेली,अमृत विचार। रात को भाई के यहां जानें की बात कहकर निकले पेंटर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।

थाना किला के जसौली निवासी 30 वर्षीय जीशान पुत्र खलील अहमद पेंटर था। बीती रात भाई काशिम के घर जानें की बात कहकर गया था। आज सुबह किला फाटक के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जिसके बाद किला पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों ने जिला अस्पताल पहुँच कर शव की पहचान जीशान के रूप में की। परिवार का कहना है कि मृतक जीशान चार भाइयों में से तीसरे नंबर पर था।

ये भी पढ़ें- बरेली: मोहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर विवाद, सीओ समेत दो थाने की फोर्स पहुंची

संबंधित समाचार