मुरादाबाद : कंपनी बाग स्थित पंचायत भवन सभागार में होंगे विविध आयोजन, शुरू होगा पांच दिवसीय अमृत महोत्सव
मुरादाबाद, अमृत विचार। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन की ओर से पंचायत भवन सभागार में पांच दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन गुरुवार से शुरू होगा। पांच दिन तक चलने वाले इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन आदि भी कराया जाएगा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि …
मुरादाबाद, अमृत विचार। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन की ओर से पंचायत भवन सभागार में पांच दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन गुरुवार से शुरू होगा। पांच दिन तक चलने वाले इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन आदि भी कराया जाएगा।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त की शाम 5-8 बजे तक कार्तिकेय संस्था द्वारा देशभक्ति लोकगायन व नृत्य से आयोजन की शुरुआत होगी। 12 अगस्त को इसी समय पर मंजरी लोकनाट्य संस्था द्वारा देशभक्ति लोकगायन, नृत्य के अलावा कवि सम्मेलन आयोजित होगा।
13 को राजस्थानी बैंड जयपुर की प्रस्तुति जुगनू एंड बैंड द्वारा जादू शो, 14 को मेरा मुरादाबाद, मेरी जिम्मेदारी लघु नाटिका एवं अनहद ग्रुप व भोर सांस्कृतिक संस्था द्वारा देशभक्ति लोकगायन और नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
15 अगस्त को दिन में 11 बजे पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद इंडियाज गाट टैलेंट फेम कलाकार द्वारा कठपुतली शो, स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत आधारित नृत्य और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अमृत महोत्सव के इस आयोजन को उल्लास व उमंग से सफल बनाने में जन सहभागिता की अपील की है।
आज होगी खेलकूद प्रतियोगिता
मुरादाबाद। आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के तहत हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में युवा कल्याण विभाग ने हर साल होने वाली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का बाकायदा कैलेंडर तैयार किया है। इसमें हर ब्लाक में अलग-अलग तारीखों पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं का जिक्र किया गया है। गुरुवार को मुरादाबाद सदर और भगतपुर टांडा ब्लाक में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए हर विभाग अपने-अपने स्तर पर कुछ अलग करने में लगा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश चौहान ने बताया कि अमृत महोत्सव को लेकर जिलास्तर पर सोनकपुर स्टेडियम में भी 19 और 20 अगस्त को प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
