बरेली: लाल फाटक रेलवे ओवर ब्रिज पर पूरी हुई गर्डरों की लांचिग, वाहन दौड़ने का रास्ता साफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए कुल 32 गर्डरों की लांचिंग की जानी थी। जिसे रेलवे की निर्माण एजेंसी ने आखिरकार पूरा कर लिया। सभी 32 गर्डर लॉन्च कर दिए गए। पिछले करीब डेढ़ माह से गर्डरों की लांचिंग रुकी हुई थी । 28 गर्डर पूर्व में लांच किए जा चुके …

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए कुल 32 गर्डरों की लांचिंग की जानी थी। जिसे रेलवे की निर्माण एजेंसी ने आखिरकार पूरा कर लिया। सभी 32 गर्डर लॉन्च कर दिए गए। पिछले करीब डेढ़ माह से गर्डरों की लांचिंग रुकी हुई थी । 28 गर्डर पूर्व में लांच किए जा चुके थे।

बुधवार को रेलवे की तरफ से दोपहर बरेली लखनऊ रेल मार्ग पर 12:55 बजे से 2:55 बजे के बीच 2 घंटे का ब्लॉक बरेली जंक्शन और बरेली कैंट के बीच दिया गया। इससे पहले निर्माण एजेंसी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी। लांचिंग के लिए मंगाई गई क्रेन को प्लेस किया जा चुका था। जैसे ही ब्लॉक मिलने की सूचना आई लांचिंग का काम शुरू किया गया। बरेली-लखनऊ रेल मार्ग स्थित लाल फाटक क्रासिंग सबसे व्यस्त रहने वाली क्रासिंग है।

ऐसे में अप और डाउन लाइन पर 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा। हालांकि जिस समय ब्लॉक दिया गया था उस समय यात्री ट्रेनों की संख्या कम है। ब्लॉक के कारण राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन मामूली रूप से प्रभावित हुआ।  इसके अलावा कई मालगाड़ियों को रोक दिया गया जिनका संचालन ब्लॉक खत्म होने के बाद बहाल हो सका। बता दें कि 46 मीटर लंबे स्पैन पर 4 गर्डरों की लांचिंग की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: तिरंगा यात्रा को लेकर महंत दिलीप दास ने की मोदी-योगी की तारीफ, कही ये बात

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज