बरेली: देवरनिया में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास से नकदी और मोबाइल बरामद

बरेली: देवरनिया में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास से नकदी और मोबाइल बरामद

बरेली, अमृत विचार। देवरनिया में समूह के रुपए लेकर जा रहे कर्मचारी को आरोपियों ने तमंचे के बल पर लूट लिया था। उनके पास से मोबाइल और 86 हजार की नगदी समेत जरूरी सामान लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से 79 हजार रुपए, …

बरेली, अमृत विचार। देवरनिया में समूह के रुपए लेकर जा रहे कर्मचारी को आरोपियों ने तमंचे के बल पर लूट लिया था। उनके पास से मोबाइल और 86 हजार की नगदी समेत जरूरी सामान लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से 79 हजार रुपए, सैमसंग कंपनी का टेबलेट आदि जरूरी सामान बरामद किया है। बता दें बीते आठ अगस्त को थाना देवरनिया क्षेत्र में भारत फाइनेंस का कर्मचारी संतोष कुमार गांव से समूह के पैसे लेकर लौट रहा था, इस बीच उसको दो लोगों ने तमंचे के बल पर लूट लिया।

पुलिस ने इस मामले में घटना का खुलासा करते हुए सचिवेंद्र उर्फ सूरज पुत्र रामदास निवासी खिरनी थाना बहेड़ी व हरविंदर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र सतनाम सिंहः निवासी खिरनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के 79 हजार रुपए, सैमसंग टैबलेट, लेकर के 12 पेज, एक आधार कार्ड, एक तमंचा, चाकू आदि सामान बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपी सचिवेंद्र उर्फ सूरज ने बताया भारत फाइनेंस का कर्मचारी संतोष कुमार हर बुधवार को गांव में समूह के पैसे लेने आता था। उसे व उसके साथी हरविंदर को इसकी जानकारी थी। संतोष उसकी पत्नी रीता वा मां शकुंतला से भी पैसे लेने आता था। पैसे को देखकर उन लोगों के मन में लालच आ गया और उसका पीछा करते हुए बांस भोज गांव के पास तमंचे से डरा धमका कर उसे लूट लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अमृत विचार परिवार ने अभिषेक आनंद की पत्नी को सौंपा दो लाख रुपए का चेक

 

 

ताजा समाचार

बाराबंकी: ठंडे बस्ते में अमृत सरोवर घोटाले की जांच, दूसरे तालाब का फोटो दिखाकर किया गया 1.61 लाख का घोटाला
मुरादाबाद : न काम मिला न पेट भरने को बचे पैसे...दुबई में फंसा पति तो पत्नी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Fatehpur: युवक ने दूसरी पत्नी को दिया तलाक, तीसरी की कर रहा तैयारी...पढ़ें- पूरा मामला
मुरादाबाद : नौ थाना क्षेत्रों में 783 मतदेय स्थलों पर सात मई को पड़ेंगे वोट, बैरियर पर सख्त निगरानी
बाराबंकी: चुनाव से पहले बसपा की इस पूर्व विधायक ने किया खेला, INDIA गठबंधन को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
गो फैशन की चालू वित्त वर्ष में 120 से 150 नए स्टोर खोलने की योजना