बरेली: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर चौकी इंचार्ज के खिलाफ SSP से शिकायत, जानें पूरा मामला
बरेली,अमृत विचार। एसएसपी आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष्य में मीरगंज तहसील में जनता की समस्या सुन रहे थे। तभी मीरगंज वार्ड के सभासद का बेटा दरोगा की शिकायत लेकर वहां पहुँच गया। उसने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को बताया कि उसकी मां वार्ड सभासद हैं। उसके पिता को दरोगा उठा कर ले गया था। …
बरेली,अमृत विचार। एसएसपी आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष्य में मीरगंज तहसील में जनता की समस्या सुन रहे थे। तभी मीरगंज वार्ड के सभासद का बेटा दरोगा की शिकायत लेकर वहां पहुँच गया। उसने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को बताया कि उसकी मां वार्ड सभासद हैं। उसके पिता को दरोगा उठा कर ले गया था। थाने में दरोगा ने उसके पिता को पीटना शुरू कर दिया। उसका आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उसकी मां को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दी। गालियों से आहत होकर उसकी मां गश खाकर गिर गईं। जिस पर दरोगा ने नौटंकी बताया।
अपनी माँ की हालत गंभीर देख कर उसे मीरगंज के अस्पताल में लेकर गया। जहां डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर देखकर शहर में रेफर कर दिया उसकी मां शहर के निजी अस्पताल मे आईसीयू में भर्ती है। सचिन ने बताया कि उसके घर का निर्माण चल रहा था। जिसका पड़ोसियों ने रास्ते को लेकर विरोध कर थाने चौकी में शिकायत की थी ।इस बात पर पुलिस उसके पिता को उठाकर ले गई थी।
यह भी पढ़ें- इस बार भी आसान नहीं होगा मिशन एडमिशन, बरेली कॉलेज में हुए क्षमता से दुगुने आवेदन
