सुल्तानपुर: एडी स्वास्थ्य ने पीकू वार्ड का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुल्तानपुर। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत देखने के लिए अपर निदेशक चिकित्सा एवं सवास्थ्य सेवाएं अयोध्या मंडल डॉ. एके श्रीवास्तव दो दिन से जिले में है। एडी ने रविवार को जिला महिला अस्पताल व पीकू वार्ड की हकीकत देखी। जरूरी सुविधाओं के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया। अपर निदेशक ने पीकू वार्ड में आक्सीजन, …

सुल्तानपुर। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत देखने के लिए अपर निदेशक चिकित्सा एवं सवास्थ्य सेवाएं अयोध्या मंडल डॉ. एके श्रीवास्तव दो दिन से जिले में है। एडी ने रविवार को जिला महिला अस्पताल व पीकू वार्ड की हकीकत देखी। जरूरी सुविधाओं के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया।

अपर निदेशक ने पीकू वार्ड में आक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य मशीनों की स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य कर्मियों से मशीनें चलवाईं और आक्सीजन प्लांट के नियमित परीक्षण और वेंटिलेटर सक्रिय रखने के निर्देश दिए। सारी प्रक्रियाओं को परखते हुए कर्मचारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने वार्ड में अग्निरोधक उपकरणों का निरीक्षण किया। फायर हौज रील से पानी चलवाया और वार्ड के कर्मचारियों से यंत्र चलवाकर भी देखा। वेंटिलेटर चलवाने के पश्चात महिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया। महिला अस्पताल के सीएमएस ने उन्हें डाक्टरों और रेडियोलाजिस्ट की कमी के बारे में अवगत कराया। इस पर समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।

एमओ डॉ. डीके त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. राधाबल्लभ, डिप्टी सीएमओ डॉ. लालजी, सीएमएस डॉ. वीके सोनकर, महिला अस्पताल प्रबंधक डा. आरिफ खान, डॉ. एसके गोयल, डॉ. सीके मिश्र, डॉ. आरके यादव मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने जिला पुरुष अस्पताल का निरीक्षण करना जरूरी नहीं समझा।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: एडी स्वास्थ्य ने सीएचसी कूरेभार का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने की दी हिदायत

 

संबंधित समाचार