बरेली से कानपुर भेजे गए IPS रविन्द्र कुमार, यूपी में 15 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात आइपीएस के 15 अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें बरेली में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई है। 2018 बैच के साद मियां खां को बरेली से कमिश्नरेट गौतमबुद्ध …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात आइपीएस के 15 अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें बरेली में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई है।
2018 बैच के साद मियां खां को बरेली से कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट, अंकिता शर्मा को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट, राहुल भाटी को गोरखपुर से बरेली भेजा गया है। 2018 बैच के 12 आइपीएस अधिकारियों को सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नवीन तैनाती दी गई है।
यूपी सरकार ने देर रात 15 आईपीएस का किया तबादला pic.twitter.com/aLPaggK43K
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 23, 2022
तबादला सूची में एक डीआइजी व एक पुलिस अधीक्षक को भी इधर से उधर किया गया है। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात सेनानायक अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। लखनऊ में तैनात अनिल कुमार यादव स्थानांतरण कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर कर दिया गया है। गाजियाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ में तैनाती दी गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दे दी गई है। आइपीएस अभिषेक भारती को प्रयागराज से गाजीपुर, संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद, संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज, अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर और लखन सिंह यादव को वाराणसी से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 4 साल किया शोध, हर्बल दवाओं पर बैक्टीरिया क्यों प्रतिरोधी?, जानें
