बलिया : डीएम ने 15 स्वतंत्रता सेनानी परिवार को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बलिया । बांसडीह तहसील क्षेत्र में दो सत्रों में शहीद दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम सौम्या अग्रवाल ने शहीदों की कुर्बानियों पर विचार व्यक्त किए। इसके बाद 15 स्वतंत्रता सेनानी परिवार को सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि शहीदों की शहादत से हम आजाद भारत में राहत भरी सांस ले रहे हैं। …

बलिया । बांसडीह तहसील क्षेत्र में दो सत्रों में शहीद दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम सौम्या अग्रवाल ने शहीदों की कुर्बानियों पर विचार व्यक्त किए। इसके बाद 15 स्वतंत्रता सेनानी परिवार को सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि शहीदों की शहादत से हम आजाद भारत में राहत भरी सांस ले रहे हैं। आज का यह दिन हमें सबल राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेने का दिन है।

बता दें कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सेनानी रामविचार पांडेय ने शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर डीएम और पुलिस अधीक्षक ने पुष्प अर्पित कर शहीदों के स्मृतियों को नमन किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान एवं कार्यक्रम के संयोजक उमेश सिंह ने संयुक्त रुप से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डीएम ने शहीद दिवस पर आयोजित विभिन्न स्कूलों में निबंध व चित्र प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, टिफिन बॉक्स देकर सम्मानित किया। विभिन्न स्कूलों के कुल 75 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कस्बे के कुल 15 सेनानी परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:- शहीद दिवस पर पंजाब के CM मान ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार