बरेली: इस दिन से होगा आला हजरत के उर्स का आगाज, देश-विदेश से शिरकत करेंगे उलेमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। आगामी सितंबर माह की 21,22,23 तारीख को तीन दिवसीय आला हजरत के उर्स का आयोजन किया जायेगा। जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गईं हैं। माना जा रहा है आला हजरत के उर्स में देश-विदेश से जायरीन का आने का सिलसिला जारी होगा। शहर में लोगों के आने-जाने की व्यवस्था आदि को …

बरेली,अमृत विचार। आगामी सितंबर माह की 21,22,23 तारीख को तीन दिवसीय आला हजरत के उर्स का आयोजन किया जायेगा। जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गईं हैं। माना जा रहा है आला हजरत के उर्स में देश-विदेश से जायरीन का आने का सिलसिला जारी होगा। शहर में लोगों के आने-जाने की व्यवस्था आदि को लेकर आला हजरत कमेटी के पदाधिकारी ने एसपी सिटी राहुल भाटी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एसपी सिटी को आगामी आला अजरत उर्स के बारे में बताया।

इस बार दरगाह ए आला हजरत में सितंबर माह में 21 से 23 तारीख को इसके आयोजन का ऐलान किया गया है। उर्स का आयोजन इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान में किया जायेगा। तीन दिन चलने वाले उर्स में देश-विदेश से उलेमा शिरकत करने आएंगे।

दरगाह ए आला हजरत में सितंबर माह में आयोजित होने वाले उर्स ए रज़वी की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। यह उर्स इस्लामिया मैदान में आयोजित होगा। तीन दिन चलने वाले इस उर्स में दुनिया भर से उलेमा शिरकत करने बरेली आते है। आला ए हजरत उर्स को लेकर ड्रग प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) और सज्जादानशीन मुफ्ती रजा कादरी(अहसन मियां) ने संयुक्त रूप से जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिना लाइसेंस के परोसी जा रही थी शराब, दो थानों की पुलिस ने मारा छापा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति