बरेली: प्रस्ताव पर लगी मुहर तो 40 गांवों का सुगम होगा सफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शेरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले साल बाढ़ की चपेट में आने से दुनका पुल व सड़क के कटने से आवागमन की समस्या झेल रहे लोगों को इससे निजात मिलने की उम्मीद जगी है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुल और सड़क के निर्माण कराने का प्रस्ताव बनाकर …

बरेली, अमृत विचार। शेरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले साल बाढ़ की चपेट में आने से दुनका पुल व सड़क के कटने से आवागमन की समस्या झेल रहे लोगों को इससे निजात मिलने की उम्मीद जगी है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुल और सड़क के निर्माण कराने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। उम्मीद है कि प्रस्ताव पर मुहर लगते ही दर्जनों गांवों के लोगों को सहूलियत मिल सकती है।

शेरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में कुरका नगरिया, दुनका-बिहारीपुर मार्ग पर पुल है। इसके बनने से लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलती थी, लेकिन पिछले साल आई बाढ़ की चपेट में आने से यह पुल और सड़क कट गई थी, इससे आवागमन में समस्या खड़ी हो गई थी। पुल और सड़क की मरम्मत को लेकर लोगों ने मांग भी उठाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका था। लोगों ने बाढ़ से कटने वाले स्थान पर मिट्टी डालकर उसे पाट लिया था, इससे बाइक और चार पहिया वाहन सवार किसी तरह से अभी निकल जाते हैं, लेकिन बडे़ वाहन नहीं निकल पा रहे हैं।

पुल और सड़क कटने से क्षेत्र के करीब 40 गांव इससे प्रभावित हो रहे हैं। करीब दो लाख लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। आवागमन में लंबे समय से हो रही दिक्कत को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता नारायण सिंह ने पुल और सड़क के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। विभाग को उम्मीद है कि प्रस्ताव पास हो जाएगा।

6.50 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
दुनका पुल और सड़क के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में निर्माण कार्य की लागत 6.50 करोड़ बताई गई है। कहा गया कि सड़क और पुल को पहले की तरह ही करना है। इसलिए इतनी लागत आएगी। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में बताया गया है कि जर्जर सड़क की सूरत को संवारने के साथ ही उसे चार किमी. तक सही किया जाएगा। इतनी दूरी में सड़क सही होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

गन्ना किसानों के सामने बड़ी दुश्वारी
दुनका पुल और सड़क के कटने से रोजाना आवागमन करने वालों के अलावा गन्ना किसानों को बहुत दिक्कत होती है। पुल और सड़क के दोनों ओर किसानों के खेत हैं। दिन और रात में किसान गन्ना लेकर जाते हैं, लेकिन पुल, सड़क खराब होने से उन्हें काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।

कईओं की जान भी जा चुकी
पुल और सड़क कटने के बाद लोगों ने अपनी सहूलियत को देखते हुए भले ही मिट्टी से पटान कर वैकल्पिक रास्ता तैयार कर लिया हो, लेकिन यहीं रास्ता उनकी जान पर भारी पड़ रहा है। बताया जाता है कि अब तक इस वैकल्पिक रास्ते की वजह से दो से तीन लाेगों की जान जा चुकी है।

दुनका पुल और सड़क के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। साढ़े छह करोड़ से दोनों की मरम्मत होगी। उम्मीद है प्रस्ताव पास हो जाएगा। पुल और सड़क पहले की तरह बनेंगे, इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगीनारायण सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड।

ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में जितेंद्र मिश्रा फिर बने अध्यक्ष, हरीश मौर्या को चुना गया सचिव

संबंधित समाचार