बरेली: घंघोरा पिपरिया गांव में गंदगी देख डीपीआरओ ने जताई नाराजगी, लगाई फटकार
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत घंघोरा पिपरिया में शुक्रवार को डीपीआरओ ने निरीक्षण किया। गांव में गंदगी फैली देख उन्होंने नाराजगी जताई और सफाई कर्मचारी की फटकार लगाई। साथ ही एडीओ पंचायत को गांव में कूड़ा डंपिंग का स्थान चिन्हित करने, घर-घर कूड़ा कलेक्शन किए जाने के निर्देश दिए। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार …
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत घंघोरा पिपरिया में शुक्रवार को डीपीआरओ ने निरीक्षण किया। गांव में गंदगी फैली देख उन्होंने नाराजगी जताई और सफाई कर्मचारी की फटकार लगाई। साथ ही एडीओ पंचायत को गांव में कूड़ा डंपिंग का स्थान चिन्हित करने, घर-घर कूड़ा कलेक्शन किए जाने के निर्देश दिए।
डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय में बने शौचालय, सफाई व्यवस्था, शोक पिट, कंपोस्ट पिट और कूड़ा डंपिग स्थल को चेक किया। उन्होंने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि निर्धारित में कार्य को शुरु किया जाए। उन्होंने बताया कि हाल ही में 3.47 करोड़ रुपये की धनराशि आई है। संबंधित ग्राम पंचायतों में रुपये भेजा जा चुका है। पंचायत सचिव और सहायक को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
डीपीआरओ ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण फेज-2 के तहत 76 गांवों को ओडीएफ प्लस योजना में शामिल किया गया है। इस योजना में 37.52 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत गांवों में नालियां बनाई जाएंगी और उनके जरिए पानी तालाबों तक ले जाया जाएगा। इससे गांवों में पानी इधर-उधर एकत्र नहीं होगा। कूड़े के निकलने के स्थान से ही गीले और सूखे कूड़े को अलग कर देने की जागरूकता लोगों में विकसित कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें – बरेली: उर्स-ए-रजवी को लेकर रजाकारों की दरगाह पर हुई बैठक, सज्जादानशीन ने दिए ये दिशा-निर्देश
