बरेली: बेगमपुरा एक्सप्रेस में लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार, चेन पुलिंग कर दिया था घटना को अंजाम
बरेली, अमृत विचार। 28 जून को बेगमपुरा एक्सप्रेस के अंदर बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया था। मिलक और भिटौरा में चेन पुलिंग कर दो यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान लेकर ट्रेन से बदमाश कूद गए थे। अब मामले में वांछित मुकेश यादव पुत्र राम आसरे निवासी फरीदपुर को हाल पता शांतिनगर सुभाषनगर को …
बरेली, अमृत विचार। 28 जून को बेगमपुरा एक्सप्रेस के अंदर बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया था। मिलक और भिटौरा में चेन पुलिंग कर दो यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान लेकर ट्रेन से बदमाश कूद गए थे। अब मामले में वांछित मुकेश यादव पुत्र राम आसरे निवासी फरीदपुर को हाल पता शांतिनगर सुभाषनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है।
बेमगपुरा एक्सप्रेस की तीन स्लीपर बोगियों से आरोपियों ने यात्रियों का सामान लूटा था। इसमें दो महिलाओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। लखनऊ की आवास विकास कालोनी निवासी अन्नपूर्णा सिन्हा ने चारबाग जीआरपी थाने में तहरीर देते हुए लखनऊ जीआरपी में लूट की प्राथमिकी लिखाई थी।
पुलिस ने तीन जुलाई को एक आरोपी विष्णु कुमार निवासी फरीदपुर मोहल्ला फर्रकपुर को गिरफ्तार किया था। फरीदपुर के सुखपाल, श्यामपाल और मुकेश फरार थे। बाद में सुखपाल, श्यामपाल ने आत्मसमर्पण कर दिया था। वांछित चल रहे मुकेश को जीआरपी ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 1900 रुपये बरामद किए गए। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: रोटरी क्लब साउथ के दशहरे मेले में होगी गायन व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित
