बिजनौर: छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाला अध्यापक गिरफ्तार
बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। ग्राम रसूलपुर नंगला स्थित इंटर कालेज में छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाले अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते मंगलवार को ग्राम रसूलपुर नंगला स्थित जवाहर इंटर कालेज के कक्षा आठ के छात्र राजा पुत्र हरकेश ने स्कूल में अध्यापक से शौचालय जाने की अनुमति मांगी थी। यह …
बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। ग्राम रसूलपुर नंगला स्थित इंटर कालेज में छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाले अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बीते मंगलवार को ग्राम रसूलपुर नंगला स्थित जवाहर इंटर कालेज के कक्षा आठ के छात्र राजा पुत्र हरकेश ने स्कूल में अध्यापक से शौचालय जाने की अनुमति मांगी थी। यह बात अध्यापक हरेन्द्र सिंह को नागवार गुजरी। आरोप है कि अध्यापक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की जिससे वह बेहोश हो गया। इस बात की सूचना जब छात्र की मां को मिली तो वह ग्रामीणों को साथ लेकर विद्यालय पहुंची।
बेहोशी की हालत में राजा को इलाज के लिए सीएचसी स्याऊ ले जाया गया। जहां हालत में सुधार होने पर छात्र को घर भेज दिया गया। घटना के संबंध में छात्र की मां विनोद की ओर से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने घटना के साथ ही आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- बिजनौर: श्री दिगंबर जैन मंदिर से निकली जल यात्रा, गूंजे जैन धर्म के जयकारे
