लखनऊ : राजधानी में मिले अज्ञात शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में अज्ञात शव मिलने से लोगों के जेहन में हलचल मच गई। यह शव बाजारखाला और पारा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत मिले हैं। हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस शिनाख्त नहीं कर सकी है। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस …

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में अज्ञात शव मिलने से लोगों के जेहन में हलचल मच गई। यह शव बाजारखाला और पारा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत मिले हैं। हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस शिनाख्त नहीं कर सकी है। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

दो दिन पहले काकोरी थानाक्षेत्र के जलियामऊ गांव में एक अज्ञात शव पुलिस ने बरादम किया था। इसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। बुधवार की सुबह पारा थानाक्षेत्र के बुद्धेश्वर ओवर ब्रिाज पर संदिग्ध हालत में 30 से 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सडक़ के किनारे पड़ा मिला। मृतक फिरोजी रंग की टीशर्ट सफेद बनियान, काली पैंट और भूरे कलर की चप्पल पहने हुए था। राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शिनाख्त कर प्रयास करने लगी।

कड़ी मशक्कत के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में पारा थाना प्रभारी दधिबल तिवारी का कहना है कि युवक की कमर व दाहिने हिस्से में रगड़ के निशान मिले है। उधर बाजारखाला थानाक्षेत्र के ऐशबाग रामलीला ग्राउन्ड के पास मंगलवार रात करीब 01:00 बजे 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर हालत में पड़ा मिला। वह काले रंग की टीशर्ट, धारीदार पैंट पहने हुए था। पुलिस का कहना है कि उसकी सांसे चल रही थी जिसे इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर बाजारखाला का कहना है कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – बरेली: परसाखेड़ा में अज्ञात शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार