MJPRU: छात्रों के लिए खुशखबरी, स्नातक में प्रवेश पंजीकरण के लिए बढ़ी तारीख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों को पंजीकरण करने का एक और मौका दिया है। अब छात्र 15 से 20 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकेंगे। महाविद्यालयों को 30 सितंबर तक पंजीकरण कराने वाले छात्रों के प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे। अब …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों को पंजीकरण करने का एक और मौका दिया है। अब छात्र 15 से 20 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकेंगे। महाविद्यालयों को 30 सितंबर तक पंजीकरण कराने वाले छात्रों के प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे।

अब तक 156758 छात्रों ने प्रवेश पंजीकरण कराया था, जिसमें से 7145 ने प्रवेश भी ले लिया है। नई तिथि से बरेली कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालयों में मेरिट जारी करने के बाद भी प्रवेश में हो रही देरी से निजात मिल जाएगी। अब पंजीकरण कराने वाले छात्रों के महाविद्यालयों में प्रवेश रिक्त सीटों पर होंगे।

बुधवार को कुलसचिव ने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि सत्र 2022-23 में संस्थागत प्रवेश के लिए (प्रवेश परीक्षा से होने वाले प्रवेश को छोड़कर) स्नातक प्रथम वर्ष के बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी कृषि, ऑनर्स, माइक्रोबॉयोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, गृह विज्ञान, बीकॉम ऑनर्स, कम्प्यूटर, वित्त, वित्तीय सेवा, बीलिब, बीएएलएलबी, बीएलएड एवं विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी।

छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर 150 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ दोबारा पंजीकरण शुरू किए जा रहे हैं। महाविद्यालयों में खाली सीटों के सापेक्ष नए पंजीकरण के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण 15 से 20 सितंबर तक होंगे। महाविद्यालयों को 30 सितंबर तक प्रवेश लेने होंगे।

29 जुलाई से 31 अगस्त तक पंजीकरण
बीएलएलबी-1828, बीए-96495, बीबीए-3158, बीसीए-1641, बीकॉम-8869, कम्प्यूटर-186, वित्त-100, वित्तीय सेवाएं-67, ऑनर्स-1265, बीएलएड-863, बीएससी कम्प्यूटर साइंस-505, माइक्रोबॉयोलॉजी-279, गणित-9587, जीव विज्ञान-28295, बॉयोटेक्नोलॉजी-377, गृह विज्ञान-1750, कृषि-2972

यह भी पढ़ें- बरेली: रवाना हुआ साबरी झंडा, पेश की ‘कौमी एकता’ की मिसाल

संबंधित समाचार