मथुरा: भरत मिलाप मेले के कैलेंडर का हुआ विमोचन, राम बारात में प्रथम झांकी को मिलेगा 21 हजार का पुरस्कार
मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार। हाइवे स्थित अग्रसेन वाटिका में एतिहासिक श्रीराम-भरत मिलाप मेले के कैलेंडर का विमोचन कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। कैलेंडर के विमोचन के साथ ही रामलीला महोत्सव की तैयारियां को भी अंतिम रुप दे दिया गया है। शनिवार को दोपहर 11 बजे हाइवे स्थित अग्रसेन वाटिका में हर वर्ष की …
मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार। हाइवे स्थित अग्रसेन वाटिका में एतिहासिक श्रीराम-भरत मिलाप मेले के कैलेंडर का विमोचन कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। कैलेंडर के विमोचन के साथ ही रामलीला महोत्सव की तैयारियां को भी अंतिम रुप दे दिया गया है।
शनिवार को दोपहर 11 बजे हाइवे स्थित अग्रसेन वाटिका में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एतिहासिक श्रीराम-भरतमिलाप मेले के कलेण्डर का विमोचन मेला आचार्य पं मोरमुकुट शास्त्री द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिर्राज प्रसाद जैन, सतीश जैन, पीसी जैन ने कलेण्डर का विमोचन किया।
कार्यक्रम में रामराज्याभिषेक व रसोई सेवा के अधिकारी पीसी जैन ने कहा कि राम बारात पर निकलने वाली झांकियों में प्रथम आने वाले झांकी को 21 हजार, द्वितीय को 15 हजार, तृतीय को 11 हजार व चतुर्थ को 81 सौ रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। वहीं भरतमिलाप पर निकलने वाली झांकियों में 81 हजार, 60 हजार, 41 हजार, 21 हजार का नगद पुरूस्कार दिया जाएगा।
पूर्व पालिकाध्यक्ष भगतव प्रसाद रूहेला ने बताया कि 21 सितंबर को झंडा पूजन, 23 को महाराजा रावण की सवारी, 24 को गणेश पूजन, नारद मोह लीला, 25 रामजन्म, 26 को सीता जन्म व ताडका वध, 27 को धनुष यज्ञ, परशुराम लक्ष्मण संवाद, 28 रामबारात, 29 को राम वनगमन, एक अक्टूबर को खरदूषण बध व सीता हरण, दो को श्री राम-सुग्रीव मित्रता, तीन लंका दहन व डोंगा लीला, चार को कुंभकरण वध व रात्रि को विशाल काली मेला, पांच को दशहरा रावण वध एवं छहअक्टूबर को श्रीराम-भरतमिलाप मेला एवं 24 अवतार लीला होगी।
इस दौरान रामलीला पुरोहित सत्यनारायण शर्मा, मेला आचार्य पं. मोरमुकुट शास्त्री, कमल किशोर वार्ष्णेय, विजय अगरारिया, राहुल जैन कामिया, अध्यक्ष हरेन्द्र ठाकुर, मंत्री मुकेश जैन, संयोजक गिर्राज चौधरी, धर्मवीर अग्रवाल, प्रमोद बठैनिया, कोषाध्यक्ष राहुल., नवल भगतजी, अशोक खण्डेलवाल, केके अग्रवाल, दिनेश बठैनिया, अजय गोयन्का, वेदी गोयल, ओमप्रकाश मंगा, विष्णू दत्त शर्मा, विनोद जैन मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मथुरा: व्यापारियों के हितों की रक्षा करना सरकार का मुख्य उद्देश्य: ब्रजेश पाठक
