बरेली: एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की कुर्सी छिनी, अखिलेश चौरसिया बने जनपद के नए कप्तान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार । जिले में के एसएसपी पद तैनात सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का बीते देर रात तबादला हो गया। इनके जगह आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया  को जनपद का कप्तान बनाया गया है। नवागत एसएसपी अखिलेश कमार इसके पहले 2013 में  बरेली जनपद में ही एसपी देहात पर तक्नात रह चुके हैं। भाजपा नेताओ के निशाने …

बरेली,अमृत विचार । जिले में के एसएसपी पद तैनात सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का बीते देर रात तबादला हो गया। इनके जगह आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया  को जनपद का कप्तान बनाया गया है। नवागत एसएसपी अखिलेश कमार इसके पहले 2013 में  बरेली जनपद में ही एसपी देहात पर तक्नात रह चुके हैं।

भाजपा नेताओ के निशाने पर थे सत्यार्थ 

आईपीएस सत्यार्थ पंकज अनिरुद्ध बरेली जिले में 25 जून को एसएसपी पद का कार्यभार संभाला था। इस बीच जनपद में ऐसे कई घटना क्रम हुए जिसके बाद से एसएसपी भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए। सत्यार्थ ठीक से तीन महीने का कार्यकाल भी नहीं पूरा कर पाए उनसे  कप्तान पद से कुर्सी छीन ली गई। एसएसपी अचानक हुए तबादले से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। अचानक हुए तबादले की किसी को जानकारी नहीं थी। शासन से हुए तबादले के लिए माना जाता है भाजपा नेता उनके काम के शैली को पसंद नहीं आ रहा था।

2009 बैच के हैं जनपद के नए एसएसपी

आईपीएस सत्यार्थ पंकज अनिरुद्ध छिनने के बाद अखिलेश कुमार चौरसिया को  जनपद की कमान सौंपी गई है। जल्दी ही वह जनपद के नए एसएसपी के तौर पर पद भार ग्रहण करेंगे। नवागत एसएसपी 2009 बैच के हैं।

ये भी पढ़ें:- बरेली समेत मंडल में 174 अवैध ईंट भट्टे चिंहित, वैध कराने को 24 तक का मिला मौका

 

 

संबंधित समाचार