मानसून सत्र: प्रश्नकाल से शुरू होगी आज की कार्यवाही, विपक्ष मांगेगा सरकार से जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही आज प्रश्नकाल से शुरू होगी। जिसमें विपक्ष सरकार से अपने सवालों के जवाब मांगेगा। सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। आज भी सदन में सपा सरकार को घेरने की तैयारी में है। सुबह 11 बजे सबसे पहले प्रश्नकाल शुरू होगा। इसके बाद अनुभाग की …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही आज प्रश्नकाल से शुरू होगी। जिसमें विपक्ष सरकार से अपने सवालों के जवाब मांगेगा। सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। आज भी सदन में सपा सरकार को घेरने की तैयारी में है। सुबह 11 बजे सबसे पहले प्रश्नकाल शुरू होगा। इसके बाद अनुभाग की अधिसूचनाएं रखी जाएंगी। सरकार की कोशिश विधानसभा को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने की है।

गौरतलब है कि मंगलवार को भी सदन में हंगामा और जोरदार बहस हुई थी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और सीएम योगी में सवाल-जवाब हुए थे। योगी के बयान से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन से वॉक आउट किया था। इसके बाद विधानसभा बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसके बावजूद सपा के बहुत से विधायक विधानसभा के वेल में धरने पर बैठे रहे। वे कानून-व्यवस्था पर चर्चा और आजम खान पर लगातार हो रहे मुकदमों को लेकर सरकार से जवाब चाहते थे।

यह भी पढ़ें-Covid-19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 4,510 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

संबंधित समाचार