आगरा: फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में अब पुलिस पर होगी कार्यवाही

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। आगरा में एक युवक के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे के बाद थाना प्रभारी पर कार्यवाही होगी। आईजी के आदेश के बाद हुई जांच पड़ताल में मुकदमा फर्जी पाया गया, जिसके बाद अब थाना पुलिस के साथ शाहगंज थाना प्रभारी पर कार्यवाही का आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, थाना ताजगंज के बरवाली गली की …

आगरा। आगरा में एक युवक के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे के बाद थाना प्रभारी पर कार्यवाही होगी। आईजी के आदेश के बाद हुई जांच पड़ताल में मुकदमा फर्जी पाया गया, जिसके बाद अब थाना पुलिस के साथ शाहगंज थाना प्रभारी पर कार्यवाही का आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना ताजगंज के बरवाली गली की रहने वाली एक महिला ने 12 जुलाई को अपने पडोसी युवक के खिलाफ नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। तहरीर मिलने पर बिना आरोपों की जांच किए पुलिस ने धारा 354 छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच में थाना ताजगंज एसओ जसवीर सिरोही की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

इस मामले में युवक के परिजनों ने 16 अगस्त को मुख्यमंत्री पोर्टल और आईजी निचिकेता झा से झूठा मुकदमा दर्ज किये जाने की शिकायत कर दी थी। इसके बाद आईजी निचिकेता झा ने एसपी सिटी विकास कुमार से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। एसपी सिटी की जांच में महिला द्वारा लगाए गए आरोप झूठे पाए गए। इसके बाद अब ताजगंज थाना पुलिस के एसओ जसवीर सिरोही पर कार्यवाही किये जाने का आदेश पारित किया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : फर्जी मुकदमा से क्षुब्ध युवती ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार