लखनऊ: बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना देने पहुंचे अभ्यर्थियों का फूटा आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुई आरक्षण की विसंगति में संशोधन के बाद चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के पुरूष, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर आज यानी मंगलवार को एक बार फिर बेसिक शिक्षा निदेशालय के घेराव की कोशिश की। इस दौरान आक्रोशित अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुई आरक्षण की विसंगति में संशोधन के बाद चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के पुरूष, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर आज यानी मंगलवार को एक बार फिर बेसिक शिक्षा निदेशालय के घेराव की कोशिश की। इस दौरान आक्रोशित अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।

दरअसल, 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इको गार्डन में लगातार धरना प्रदर्शन व बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। थकहार कर आज एक बार फिर अभ्यर्थी नियुक्ति पाने के लिए राजधानी स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंच गये,लेकिन वहां पर पहले से मौजूद पुलिस फोर्स ने अभ्यर्थियों को धरना नहीं करने दिया।

इतना ही नहीं निदेशालय का गेट बंद कर दिया गया,जिससे अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा निदेशायल के अंदर भी नहीं जा पाये। इससे पहले अभ्यर्थियों का एक दल प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचा था। मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों ने मंत्री से जल्द नियुक्ति की मांग की थी। बताया जा रहा है कि मंत्री ने कोर्ट में अभ्यर्थियों का पक्ष मजबूती के साथ रखने का आश्वासन दिया है।

यह भी बताते चलें कि आज सुबह बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से मिलने पहुंचे बहुत से अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया था। लेकिन इस बीच कुछ अभ्यर्थी वहां से निकल गए और शिक्षा निदेशालय की तरफ कूच कर गए। शिक्षा निदेशालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी है इसलिए उनको नियुक्ति नहीं दी जा रही है,यदि वह सामान्य वर्ग के होते तो सरकार न सिर्फ उनकों नौकरी देती बल्कि मिठाई भी खिलाती।

यह भी पढ़ें:-सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इस राज्य में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज