बरेली: आईटीआई में खाली सीटों पर सीधे प्रवेश पा सकते हैं अभ्यर्थी, जानें अंतिम तिथि
बरेली, अमृत विचार। सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अभ्यर्थी अब सीधे संपर्क कर खाली सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। सभी संस्थाओं में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर है। ऐसे में जिन्होंने कहीं आवेदन नहीं किया है, वे संस्थानों में प्रवेश के लिए 29 सितंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। मेरिट …
बरेली, अमृत विचार। सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अभ्यर्थी अब सीधे संपर्क कर खाली सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। सभी संस्थाओं में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर है। ऐसे में जिन्होंने कहीं आवेदन नहीं किया है, वे संस्थानों में प्रवेश के लिए 29 सितंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी का चयन होगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: एडीजी ने निकाला फ्लैग मार्च, त्योहारों को लेकर देखी पुलिस व्यवस्था
विभागीय अधिकारियों के अनुसार अभ्यर्थियों ने चौथे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय जिस राजकीय संस्थानों व व्यवसायों के विकल्प भरे हैं, उन्हीं के सापेक्ष उपलब्ध खाली सीट पर प्रवेश के लिए जिले के नोडल राजकीय संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा। राजकीय संस्थानों में पहले से पंजीकृत गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट दी जाएगी। इसके बाद खाली सीटों पर नए आवेदकों का मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। राजकीय संस्थानों में खाली सीटों पर प्रवेश जिले स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रामप्रकाश ने बताया कि अधिशासी निदेशक के अनुसार अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गई सूचना के अनुसार उसके प्रमाणपत्रों आदि की जांच के बाद उसका दाखिला लिया जाएगा। संस्थाओं में जिला स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी स्थायी (गृह जनपद) व अस्थायी पते से संबंधित जिले की सीटों पर ही प्रवेश के पात्र होंगे। ज्यादा से ज्यादा सीटों पर छात्र प्रवेश ले सकें।
कुल 450 में से 250 सीटें खाली
जनपद भर में फरीदपुर, आंवला, बहेड़ी, राजकीय काष्ठकला केंद्र, महिला आईटीआई, सीबी गंज स्थित महिला व पुरुष औद्योगिक व प्रशिक्षण संस्थान सहित कुल सात राजकीय संस्थान हैं। पूरे जिले में निजी व राजकीय संस्थानों में कुल 450 सीटें हैं , लेकिन इनमें से सिर्फ 200 सीटों पर ही अभ्यर्थियों ने विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश लिया है, जबकि 250 सीटें अभी तक खाली हैं। जनपद के राजकीय व निजी संस्थानों में कुल 35 ट्रेड संचालित हैं। इनमें से वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, और टर्नर, मैकेनिकल व आईटी ट्रेड में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी दाखिला लेते हैं । इसके अतिरिक्त ड्रेस मेकिंग, ब्यूटीशियन, कटिंग टेलरिंग, एम्ब्रायडरी, ट्रैक्टर मैकेनिक , एग्रीकल्चर मैकेनिक , प्लास्टिक प्रोसेसिंग आदि ट्रेडों में अभ्यर्थी दाखिला लेने में कोई रूचि नहीं दिखाते।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, चोरी की छह बाइकें, गहने और मोबाइल किया बरामद
