कानपुर की घटना को लेकर चन्दौसी पुलिस ने की सघन चैकिंग
चंदौसी, अमृत विचार। चन्दौसी पुलिस ने संभल तिराहे पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर वहां से गुजरने वाले चार पहिया वाहनो के कागजात देख कारो की तलाशी ली गई। सब कुछ ठीक होने पर उन गाड़ियो को छोड दिया गया और जो गाड़िया संदिग्ध देखी गई। उनकी सघन चैकिंग करते हुए कड़ी पूछताछ की गई। इसी …
चंदौसी, अमृत विचार। चन्दौसी पुलिस ने संभल तिराहे पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर वहां से गुजरने वाले चार पहिया वाहनो के कागजात देख कारो की तलाशी ली गई। सब कुछ ठीक होने पर उन गाड़ियो को छोड दिया गया और जो गाड़िया संदिग्ध देखी गई।
उनकी सघन चैकिंग करते हुए कड़ी पूछताछ की गई। इसी दौरान वहां से गुजरने वाले कुछ कारों पर अवैध रूप से पुलिस हाॅलोमार्क लगा हुआ था। उनको चालक द्वारा हटवाया गया। वहीं सीओ ने वाहन चालको को हिदायत दी कि हाॅलोमार्क दोबारा लगाया गया तो पुलिस यातायात नियम के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। चैकिंग के दौरान सीओ अशोक कुमार सिंह के साथ कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह, राजकुमार कौशिक, उत्तम कुमार आदि पुलिस स्टाॅफ मौजूद रहा।
