रायबरेली: जगतपुर के नेत्र शिविर में देखे गए 90 मरीज , 30 का होगा ऑपरेशन
रायबरेली। इंदिरा गांधी ने चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी के तत्वाधान में जगतपुर के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना के नेतृत्व में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में मुंशीगंज के डा विमल कुमार ने आए हुए 90 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया, जिनमें से 30 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु …
रायबरेली। इंदिरा गांधी ने चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी के तत्वाधान में जगतपुर के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना के नेतृत्व में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में मुंशीगंज के डा विमल कुमार ने आए हुए 90 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया, जिनमें से 30 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए।
चयनित मरीजों का ऑपरेशन अगले महीने मुंशीगंज नेत्र चिकित्सालय अमेठी में होगा । शिविर में 20 लोगों को चश्मा बनाया गया ।शेष मरीजों को आंखों के मर्ज के हिसाब से दवाइयां दी गई । राकेश सिंह राना ने बताया कि महीने के प्रथम सोमवार को यह कैंप लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।
इन कैंपों के जरिए गरीब लोगों की आंखों का रोशनी लौटाने का प्रयास अनवरत जारी है।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा की कैंप के आयोजन से गरीब लोगों को बड़ी सहूलियत मिल रही है लोग आराम से कैंप के जरिए अपनी आंखों का ऑपरेशन करा कर के दुनिया देख रहे हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार पाल, देवनाथ यादव, न्याय पंचायत अध्यक्ष जगदीशपुर कुरील, गणेश त्रिपाठी, आईटी सेल से विश्वनाथ त्रिवेदी, कैंप के समन्वयक उमाशंकरमिश्र, प्रियंका सिंह, काव्या त्रिपाठी, ज्योति यादव आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: बेहद जटिल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई महिला की जान, जानिये क्या है मामला
