रायबरेली: सीताहरण का हुआ मंचन, उमड़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। नगर पंचायत परशदेपुर में इस समय दिन में रोज रामलीला का मंचन हो रहा है। गुरुवार को लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा का नाक काटना, रावण द्वारा सीता का हरण व रावण जटायु युद्ध का मंचन किया गया। चल रही रामलीला देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रामलीला मैदान में कलाकारों के …

रायबरेली। नगर पंचायत परशदेपुर में इस समय दिन में रोज रामलीला का मंचन हो रहा है। गुरुवार को लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा का नाक काटना, रावण द्वारा सीता का हरण व रावण जटायु युद्ध का मंचन किया गया। चल रही रामलीला देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रामलीला मैदान में कलाकारों के मांगने में दिखाया गया कि वन में सूर्पनखा भगवान राम, लक्ष्मण व सीता को देख लेती है और प्रभु श्री राम पर मोहित होकर विवाह करने के लिए कहती है।

प्रभु श्रीराम सूर्पनखा को बहुत समझाते हैं लेकिन सूर्पनखा अपनी बात पर पड़ी रहती है। अंत में लक्ष्मण क्रोधित होकर सूर्पनखा की नाक काट देते हैं। सूर्पनखा की नाक कटने के बाद राक्षस खर और दूषण का भगवान श्री राम के साथ युद्ध होता है। श्रीराम के बाण से दोनों के प्राण निकल जाते हैं।

तब सूर्पनखा अपने भाई रावण के पास जाती है रावण यह देखकर क्रोधित हो जाता है और साधु वेश में भिक्षा मांगने माता सीता के पास पहुंचता है। वह छल से सीता माता का हरण कर लेता है रास्ते में जटायु रावण को रोकता है जहां पर रावण जटायु के बीच युद्ध होता है। पक्षीराज जटायु रावण को रोकने का भरसक प्रयास करते हैं लेकिन रावण के आगे टिक नहीं पाते। रामलीला में लगे मेले का भी लोगों ने लुफ्त उठाया। चाट व जलेबी की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ रही।

राम की भूमिका जयदीप मिश्रा, लक्ष्मण की समर दीक्षित, सीता की राम मिश्रा, रावण की राधेश्याम तिवारी, सूर्पनखा की विंध्यादीन पासी, हिरण की बैजनाथ पासी, जटायु की संतराम यादव ने निभाई। इस अवसर पर घनश्याम मिश्रा, डॉ. राम प्रकाश, राजेंद्र कुमार मौर्या, रिंकू मिश्रा, राम बख्श, बच्चा त्रिवेदी, संजय उपाध्याय, राम भवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सीताहरण से पहले ही रावण को पड़ा हृदयाघात, मौत

संबंधित समाचार