रामपुर : बिलासपुर चेयरमैन समेत चार सपा नेताओं ने दर्ज कराए आजम के पक्ष में बयान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार बिलासपुर नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद हसन खां, सपा प्रत्याशी रहे अमरजीत सिंह ढिल्लो, महिला सपा की जिलाध्यक्ष रूही खानम और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने आजम खां के पक्ष में अपने बयान दर्ज …

रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार बिलासपुर नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद हसन खां, सपा प्रत्याशी रहे अमरजीत सिंह ढिल्लो, महिला सपा की जिलाध्यक्ष रूही खानम और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने आजम खां के पक्ष में अपने बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में 11 अक्टूबर को सुनवाई होना है। जिसमें सीओ बिलासपुर को तलब किया है।

आजम खां के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मिलक कोतवाली में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आजम खां के भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने मिलक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इस मामले में आजम खां जमानत पर चल रहे हैं।

मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में हो रही है। इस मामले में विवेचक सहित पांच गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 21 सितंबर को आजम खां को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया था। उसके बाद सुनवाई के दौरान आजम खां के अधिवक्ता की ओर से हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र और सेहत से संबंधित दस्तावेज दाखिल किए थे। जिसमें कहा था कि आजम खां की तबीयत खराब है वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकते।

कोर्ट ने सुनवाई करते सीएमओ को मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच रिपोर्ट 23 सितंबर को पेश करने के आदेश दिए थे। सीएमओ ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि आजम खां के बारे में पता नहीं चल रहा है। जिस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि आजम खां दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती होने की बात कही थी।

शनिवार को आजम खां अस्पताल से वीसी के जरिए बयान दर्ज कराए थे। शुक्रवार को शुक्रवार सपा प्रत्याशी अमरजीत सिंह, बिलासपुर नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद हसन खां, सपा की महिला जिलाध्यक्ष रूही खानम और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने आजम खां के पक्ष में अपने बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में 11 अक्टूबर को अगली सुनवाई होना है। जिसमें सीओ बिलासपुर को तलब किया गया है।

ये भी पढ़ें:- कानपुर: मारपीट मामले में मंत्री Rakesh Sachan बरी, बोले- 32 साल बाद मिला न्याय

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना