बरेली: धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पार्षद गिरफ्तार, चार दिन पहले दर्ज हुई थी रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर मंगलवार को हिंदू धर्म को लेकर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले सभासद को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पार्षद चार दिन से फरार चल रहा था। आरोपी पार्षद को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल दिया है। बता दें नगर पंचायत देवरनिया के वार्ड एक के …
बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर मंगलवार को हिंदू धर्म को लेकर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले सभासद को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पार्षद चार दिन से फरार चल रहा था। आरोपी पार्षद को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल दिया है। बता दें नगर पंचायत देवरनिया के वार्ड एक के सभासद गुड्डे मेंबर ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को हिंदू धर्म को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली का तार टूटने पर पड़ाेसियों में विवाद, फोड़ा युवक का सिर
जिससे हिंदू संगठन के लोग भड़क गये थे और इसका विरोध करते हुए कस्बा देवरनियां निवासी सुरेन्द्र कश्यप ने सभासद के खिलाफ देवरनिया कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, मगर आरोपी फरार चल रहा था। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले पर इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह ने बताया, कि आरोपी गुड्डे मेंबर को सेमीखेड़ा फाटक के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस
