अयोध्या: दीपोत्सव पर सीएम देंगे 229 परियोजनाओं का तोहफा
अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1841 करोड़ की लागत की लगभग 229 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां समयवार कर ली जाय। साथ ही विभागों के साथ समन्वय कर कार्यों की माइक्रो प्लानिंग किया जाय। मंगलवार को मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने यह निर्देश देते हुए जिले के सभी …
अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1841 करोड़ की लागत की लगभग 229 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां समयवार कर ली जाय। साथ ही विभागों के साथ समन्वय कर कार्यों की माइक्रो प्लानिंग किया जाय। मंगलवार को मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने यह निर्देश देते हुए जिले के सभी अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी के आसपास लगे सभी वाणिज्यिक प्रचार सामाग्री को तत्काल हटा लिया जाय।
मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि दीपोत्सव में इस बार 15 लाख दीप प्रज्जवलित कर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला परिसर में सभी आवश्यक दवाइयां और एम्बुलेंस व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में मेडिकल टीम भी तैनात की जाय। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव परिसर के अलावा शहर के सभी प्रमुख चैराहों पर भी दीप प्रज्जवलित किये जाएं।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव के मंचीय कार्यक्रम में 8 देशों (इण्डोनेशिया, श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड, रूस, फिजी, ट्रिनिडाड एंड टोबैगो व नेपाल) और 10 प्रदेशों (उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, ओड़िसा, तमिलनाडु व झारखंड) की रामलीला कमेटियां रामकथा पार्क, भजन संध्या स्थल, बड़ी देवकाली, गुप्तारघाट, भरतकुण्ड, रामघाट रेलवे पुल के बगल, राम बाजार अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के समीप स्थलों पर रामलीला का मंचन करेंगी।
एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जो पास विभागों द्वारा जारी किया जाय सबका अलग-अलग रंग निर्धारित कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि यदि कोई पास का दुरुपयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जायेगी। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि नगर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था आवश्यक नाली आदि के मरम्मत/निर्माण एवं लाइटिंग आदि की व्यवस्था कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… अयोध्या: राज्याभिषेक में झांकियों ने माहौल को बनाया राममय
