कानपुर: पनकी में दाल मिल का स्टोर टैंक फटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कानपुर। पनकी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक दाल मिल में स्टोर टैंक फट जाने से दो मजदूर की मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल साथी मजदूर को लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी मिल को बंद करके फरार हो …

अमृत विचार, कानपुर। पनकी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक दाल मिल में स्टोर टैंक फट जाने से दो मजदूर की मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल साथी मजदूर को लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी मिल को बंद करके फरार हो गए हैं।

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर तीन में बुंदेलखंड एग्रो के नाम से दाल मिल है। ठेकेदार हमीरपुर के लालपुर कांधा गांव निवासी 24 वर्षीय रिंकू यादव व बलवीर को मजदूरी के लिए लाया था। गुरुवार को दोनों मजदूर स्टोर टैंक से माल निकाल रहे थे। तभी अचानक तेज धमाके के साथ स्टोर टैंक के फट जाने से दोनों मजदूर उसके चपेट में आ गए।

टैंक के मलबे में दबकर रिंकू यादव ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल बलवीर ने इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद दाल मिल प्रबंधन के लोग फरार है। पनकी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें… कानपुर: पांडु नदी में गिरे मजदूर का नहीं चला पता, मुलायम सिंह से जुड़े नेता पहुंचने लगे घर

संबंधित समाचार