अयोध्या: एसडीएम सदर होंगे विशाल, प्रमोद को सीओ ट्रैफिक का जिम्मा
अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। डीएम द्वारा जहां दो प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। वहीं एसएसपी द्वारा तीन क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आईएएस विशाल कुमार को उप जिलाधिकारी सदर पद पर भेजा है, जबकि एसडीएम सदर …
अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। डीएम द्वारा जहां दो प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। वहीं एसएसपी द्वारा तीन क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आईएएस विशाल कुमार को उप जिलाधिकारी सदर पद पर भेजा है, जबकि एसडीएम सदर पद पर तैनात रहे राम कुमार शुक्ला को सहायक अभिलेख अधिकारी बनाया गया है। इन्हें नजूल का भी चार्ज दिया गया है।
वहीं अब तक एआरओ रहे भान सिंह को मंदिर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी गयी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली के पद पर आशुतोष मिश्र की तैनाती की गयी है।
संदीप कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी बीकापुर और बीकापुर के क्षेत्राधिकारी पद पर तैनात रहे प्रमोद कुमार यादव को सीओ यातायात बनाया गया है।
यह भी पढ़ें… अयोध्या: करवाचौथ के लिए सीधा मांगने गई महंत की पत्नी की पीट पीटकर हत्या
