घरेलू कलह : करवाचौथ पर पत्नी से झगड़ने के बाद पति ने नदी में लगाई छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। करवाचौथ पर पत्नी से झगड़ा होने से नाराज व्यापारी युवक ने काली नदी में छलांग लगा दी। गोताखोर उसकी दिन भर खोज करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। गांव बहोरिकपुर निवासी रामप्रकाश मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र ऋषभ उर्फ गोपाल मिला का करवाचौथ पर पत्नी …

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। करवाचौथ पर पत्नी से झगड़ा होने से नाराज व्यापारी युवक ने काली नदी में छलांग लगा दी। गोताखोर उसकी दिन भर खोज करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।
गांव बहोरिकपुर निवासी रामप्रकाश मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र ऋषभ उर्फ गोपाल मिला का करवाचौथ पर पत्नी से रात में झगड़ा हो गया। पत्नी से नाराज गोपाल मिश्रा शुक्रवार सुबह स्कूटी से मदनपुर काली नदी पुल पर गया।

वहां स्कूटी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों की जानकारी पर मदनपुर चौकी प्रभारी विश्वनाथ आर्य मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद पिता रामप्रकाश, मां व भाई-बहन नदी किनारे पहुंच कर रोने बिलखने लगे। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में गोपाल मिश्रा की खोज कराई, लेकिन शाम को उसका पता नहीं चला।

पिता रामप्रकाश मिश्रा ने बताया कि ऋषभ उर्फ गोपाल उसका अकेला पुत्र है। डेढ़ साल पहले उसकी शादी शहर के मोहल्ला बिर्राबाग कादरीगेट निवासी शिवा त्रिवेदी से हुई थी। बहू आए दिन पुत्र से विवाद करती थी। उसके परिजन भी पुत्र को परेशान करते हैं। बहू डेढ़ माह पहले मायके से आई थी। करवाचौथ पर भी पुत्र और पुत्रबधू में झगड़ा हो गया। पुत्र का तीन माह का बेटा आरूष है।

करंट लगने से युवक की मौत

छत पर चढ़कर बिजली सही कर रहे युवक को करंट लग गया। परिजन उसको लेकर सीएचसी गए। वहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शमसाबाद क्षेत्र के गांव भकुसी निवासी राम प्रकाश का 18 वर्षीय पुत्र नीलेश शुक्रवार को छत के पास लगे पोल से घर की बिजली सही कर रहा था।

उसको करंट लग गया। वह छत पर गिर पड़ा। गिरने की आवाज सुनकर परिजन छत पर गए। नीलेश को लेकर सीएचसी पहुंचे। डॉक्टर ने नीलेश को मृत घोषित कर दिया। मां उर्मिला देवी, भाई सर्वेश कुमार, नीरज कुमार, बहन आरती देवी, प्रीति देवी रोने बिलखने लगे। थानाध्यक्ष मनोज भाटी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन तहरीर नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:- पीलीभीत: प्रताड़ना से आहत महिला ने बच्चे संग नदी में लगाई छलांग

संबंधित समाचार