उर्स-ए-ख़ाकसारी : दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हरदोई। कौमी एकता की पहचान बन चुके हज़रत जाकिर हुसैन ख़ाकसारी के उर्स में उनके दीवानों के आने का सिलसिला जारी है। कोने-कोने से आ रहे ज़ायरीन चादर पोशी के साथ उन्हें नज़राना-ए-अकीदत पेश कर रहें हैं। वही उर्स के पहले दिन दंगल हुआ। बावन कस्बे में मखदूम शाह बाबा के आस्ताने के …

अमृत विचार, हरदोई। कौमी एकता की पहचान बन चुके हज़रत जाकिर हुसैन ख़ाकसारी के उर्स में उनके दीवानों के आने का सिलसिला जारी है। कोने-कोने से आ रहे ज़ायरीन चादर पोशी के साथ उन्हें नज़राना-ए-अकीदत पेश कर रहें हैं। वही उर्स के पहले दिन दंगल हुआ।

बावन कस्बे में मखदूम शाह बाबा के आस्ताने के बगल में हज़रत ज़ाकिर हुसैन ख़ाकसारी की मज़ार है। गुरुवार को शुरू हुए तीन दिवसीय उर्स के पहला दिन पहलवानों के नाम रहा। उनके दांव-पेंच देखने वाले दंग रह गए। हज़रत ख़ाकसारी के उर्स में कोने-कोने से उनके दीवाने पहुंच रहें हैं। शुक्रवार को पूरे दिन चादर पोशी के साथ ज़ायरीनों ने अपनी अकीदत का नज़राना पेश किया। महफिल-ए -कव्वाली में कव्वालों ने एक से एक उम्दा कलाम पढ़े। शनिवार की रात सुल्तानपुर के मशहूर कव्वाल जुनैद ने महफ़िल में संमा बांधा।

उर्स के तीसरे दिन शनिवार की रात में भी कव्वाली होंगी उसके बाद रविवार को समापन होगा। हज़रत जाकिर हुसैन के आस्ताने पर चल रहे उर्स में लगे मेले मे बच्चों ने जमकर खरीददारी की। उन्होंने झूलों का लुत्फ उठाया।मेले सभी मज़हब-ओ-मिल्लत के लोग शामिल हो रहे हैं।

उर्स हज़रत शबाहत मियां लखनऊ और हज़रत फरहत मियां भी शिरकत करेंगे। इस मौके पर सज्जादानशीन हज़रत मेराज मियां ज़ाकिरी और हज़रत सरफराज मियां के अलावा मेला खजांची जाबिर ज़ाकिरी, नाज़िम खान,शनील, सगीर कुरैशी, शहादत खान, नौशाद खां, राजू नेता आदि लोग मौजूद रहे।

पुलिस की बराबर कर रही है चौकसी

बावन कस्बे में चल रहे हज़रत ज़ाकिर हुसैन ख़ाकसारी के उर्स में आने-जाने वाले ज़ायरीनों की सख्त सुरक्षा की जा रही है। इसके अलावा शरारती किस्म के लोगों पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है। कस्बा चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ उर्स पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि गड़बड़ी फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि पुलिस और पब्लिक का अच्छा सामंजस्य बना रहे,इसका ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- बरेली: बारिश में भीगते हुए उर्स-ए-शराफती की कुल की रस्म में शामिल हुए अकीदतमंद

संबंधित समाचार