अयोध्या: स्थलीय निरीक्षण कर जाना मंदिर निर्माण का लेखा-जोखा
अयोध्या, अमृत विचार। जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राममंदिर के निर्माण की प्रगति और भावी योजना पर विचार विमर्श के लिए आयोजित होने वाली मासिक बैठक में शिरकत करने पहुंचे निर्माण समिति के अध्यक्ष ने रविवार को अब तक के निर्माण और साधन और संसाधनों की उपलब्धता का लेखा-जोखा जाना। सोमवार को ट्रस्ट पदाधिकारियों के …
अयोध्या, अमृत विचार। जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राममंदिर के निर्माण की प्रगति और भावी योजना पर विचार विमर्श के लिए आयोजित होने वाली मासिक बैठक में शिरकत करने पहुंचे निर्माण समिति के अध्यक्ष ने रविवार को अब तक के निर्माण और साधन और संसाधनों की उपलब्धता का लेखा-जोखा जाना। सोमवार को ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ भावी योजनाओं समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक कर चर्चा होगी।
रविवार को राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे निर्माण समिति के चेयरमैन व पूर्व नौकरशाह नृपेंद्र मिश्र ने जन्मभूमि पर चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण का स्थलीय जायजा लिया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टूब्रो तथा परामर्शदात्री संस्था टाटा कंसलटेंसी के विशेषज्ञों और इंजीनियरों से विमर्श किया।
वहीं बरसात के चलते निर्माण में आए व्यवधान की जानकारी ली और भविष्य में इसके निदान पर चर्चा की। परिसर के ही विश्वामित्र भवन में कार्यदायी संस्था, परामर्शदात्री संस्था और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मौजूदगी में अब तक के निर्माण तथा लक्ष्य को लेकर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही निर्माण के लिए आवश्यक साधन-संसाधन की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। इस दौरान ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी, सदस्य डा. अनिल मिश्र समेत अन्य तकनीकि विशेषज्ञ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-अभिनेत्री का दावा, कैब चालक ने की बदसलूकी, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
