कानपुर: 39 लाख से सुधरेगी गुमटी की सीवेज समस्या, सांसद पचौरी ने किया शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। सर्वधर्म द्वार से संत नगर चौरोहे तक की सीवेज की समस्या जल्द दूर होगी। रविवार को सांसद सत्यदेव पचौरी ने क्षेत्र में सीवेज लाइन के कार्य का शिलान्यास किया। जल निगम यहां 39 लाख की लागत से नई सीवर लाइन डालेगा। जिसके बाद क्षेत्र की बड़ी आबादी को जलभराव और सीवेज की …

कानपुर, अमृत विचार। सर्वधर्म द्वार से संत नगर चौरोहे तक की सीवेज की समस्या जल्द दूर होगी। रविवार को सांसद सत्यदेव पचौरी ने क्षेत्र में सीवेज लाइन के कार्य का शिलान्यास किया। जल निगम यहां 39 लाख की लागत से नई सीवर लाइन डालेगा। जिसके बाद क्षेत्र की बड़ी आबादी को जलभराव और सीवेज की समस्या से निजात मिल जाएगी।

सर्वधर्म चौक दर्शन पुरवा संत नगर चौरोहे गुमटी नंबर पांच तक सीवेज समस्या से लोग परेशान हैं। बरसात के दिनों में यहां जलभराव होता है। इसके साथ घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता है। क्षेत्रीय जनता की समस्या के निराकरण के लिए सर्वधर्म चौराहे से संत नगर चौराहे तक नई सीवेज लाइन डालने का काम जल्द शुरू होगा। सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार को कार्य का शिलान्यास किया। इससे पहले यह सीवर लाइन 12 इंची पड़नी थी जिसका क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया जिसके बाद भौतिक परिस्थितियों को देखते हुये फिर इसे इसे 18 इंची लाइन पर स्वीकृति दी गयी।

जलनिगम के परियोजना अधिकारी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत मकान संख्या 533 से गुमटी नंबर तक 1050 मीटर सीवेज लाइन डाली जाएगी। जिसकी लागत 39 लाख रुपये है। इस दौरान वार्ड 20 की क्षेत्रीय पार्षद राधे पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, आंशुमेंद्र प्रताप, हनुमान पाण्डेय, सुशील अवस्थी, रामावतार सेंगर, धर्मेद्र सिंह, लक्की गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, जयंत दुबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस के शासन में हुए भ्रष्टाचार का विवरण राहुल गांधी को भेजेंगे

संबंधित समाचार