आजमगढ़: पीईटी परीक्षा के गिरफ्तार सॉल्वर से पूछताछ जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एसटीएफ लखनऊ और आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो मोबाइल व कूटरचित आधार कार्ड बरामद किया। दोनों से पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस …

आजमगढ़, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एसटीएफ लखनऊ और आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो मोबाइल व कूटरचित आधार कार्ड बरामद किया। दोनों से पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा पुलिस की टीम कर सकती है।

बताते चलें कि पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के एसवीएस कॉलेज हाफिजपुर में रविवार को आयोजित पीईटी में अभ्यर्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम मौलागंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज की जगह सॉल्वर प्रवीण कुमार पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया ग्राम गोछारी गोपालपुर जिला खगड़िया बिहार बैठकर परीक्षा देता मिला। दस्तावेज मिलान में पुष्टि होने पर प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उससे पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: अतिक्रमण पर गरजा निगम का बुलडोजर, 50 हजार न देने पर कार्रवाई का आरोप

संबंधित समाचार