लखनऊ: फुल हुईं ट्रेन और बस, त्यौहार में घर पहुंचने के लिए उमड़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। दीपावली पर घर पहुंचने के लिए यात्रियों की भीड़ राजधानी के बस अड्डों पर शनिवार शाम से उमड़नी शुरू हो गई। शाम को जब यात्री बस अड्डे पहुंचने शुरू हुए तो रोडवेज की सभी तैयारियां धरी रह गई। बसा में चढ़ने के लिए लोग धक्का-मुक्की करते नजर आए। कई बसों में लोग …

लखनऊ, अमृत विचार। दीपावली पर घर पहुंचने के लिए यात्रियों की भीड़ राजधानी के बस अड्डों पर शनिवार शाम से उमड़नी शुरू हो गई। शाम को जब यात्री बस अड्डे पहुंचने शुरू हुए तो रोडवेज की सभी तैयारियां धरी रह गई। बसा में चढ़ने के लिए लोग धक्का-मुक्की करते नजर आए। कई बसों में लोग खिड़की के रास्ते बस में घुसने का प्रयास करते दिखे। परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार शनिवार की शाम को भीड़ के चलते बसों का संचालन पटरी से उतर गया। अतिरिक्त बसों की व्यवस्था होने के बावजूद बसें कम पड़ गई।

रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक भीड़ पूर्वाचंल जाने वाले यात्रियों की रही। गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज के साथ ही सीतापुर, बछरावां, हरदोई, संडीला जाने के लिए लोग देर रात तक बसों के इंतजार में भटकते रहे। नॉन स्टॉप बस सेवा के बावजूद कई बसों के रूटों में बदलाव कर रवाना किया गया।

राजधानी के आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे पर आलम यह रहा कि बसें बस अड्डे में दाखिल होने से पहले ही फुल हो जाती। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्री सीट के लिए बसों में झगड़ा करते नजर आए। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर के अनुसार जिस रूट के यात्री अधिक होते, उस रूट पर बसों को पहले रवाना किया गया। दिल्ली से सुबह से शाम तक 23 बसें लखनऊ पहुंची। वहीं, लखनऊ से आज दिन भर में 3287 बसों को विभिन्न मार्गों पर किया गया। चारबाग जंक्शन और लखनऊ जंक्शन पर आने वाली ट्रेनें पूरी तरह से फुल रही। विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री रेलवे के कर्मचारियों से सीट दिलाने की सिफारिश करते नजर आए। रात में रवाना होने वाली लखनऊ मेल और पुष्पक में सबसे अधिक भीड़ दिखी।

ये भी पढ़ें-बरेली: आवारा जानवरों के झुंड ने किसानों और राहगीरों पर किया हमला, कई लोग गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार