मुरादाबाद: जिले में 18 और नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे, सुधरेगी चिकित्सा व्यवस्था
मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकारी चिकित्सा सेवा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। जिले में इसी सप्ताह 30 नये सेंटर खोलने की मंजूरी शासन से मिली थी। अब 18 और केंद्र खुलने का प्रस्ताव बन रहा है। इसके लिए जगह चयनित कर इसे …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकारी चिकित्सा सेवा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। जिले में इसी सप्ताह 30 नये सेंटर खोलने की मंजूरी शासन से मिली थी। अब 18 और केंद्र खुलने का प्रस्ताव बन रहा है। इसके लिए जगह चयनित कर इसे शासन को भेजा जाएगा।
इसकी स्वीकृति मिलते ही शहर, आसपास की मलिन बस्तियों और ऐसे क्षेत्रों में केंद्र खोले जाएंगे जहां आसपास कोई स्वास्थ्य केंद्र न हो। इसका उद्देश्य इन केंद्रों पर सरकारी चिकित्सा सुविधा देना है। जिससे लोग जिला अस्पताल में जाकर लंबी कतार न लगाएं और अपने घर के समीप ही बीमारियों का इलाज पा सकें।
अब तक शहर में 26 में से 22 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है। 30 नये केंद्र खुलने से संख्या 52 हो गई है। इन नये 18 केंद्रों को यदि शहरी क्षेत्र में ही मंजूरी मिली तो संख्या 70 पहुंच जाएगी। नये केंद्रों को 15,000-30,000 की आबादी और हर दो-तीन किलोमीटर के दायरे में एक केंद्र खोलने की मिशन का उद्देश्य है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार का कहना है कि फिलहाल जिले में 183 उपकेंद्र स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। 26 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 22 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। 183 का काम पूरा हो चुका है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दिवाली से पहले इंडिया की जीत पर झूमे क्रिकेट प्रेमी, मनाया जश्न
