अल्मोड़ा पुस्तकालय के जल्द निर्माण की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में वर्षों पूर्व से स्थापित पुस्तकालय के जीर्ण शीर्ण भवन की मरम्मत का कार्य पूरा होने वाला है। प्रशासन की पहल पर अब इस पुस्तकालय को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि पुस्तकालय के भवन के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में वर्षों पूर्व से स्थापित पुस्तकालय के जीर्ण शीर्ण भवन की मरम्मत का कार्य पूरा होने वाला है। प्रशासन की पहल पर अब इस पुस्तकालय को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि पुस्तकालय के भवन के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब अगले महीने इस पुस्तकालय भवन के लोकार्पण की तैयारी चल रही हैं। जिला मुख्यालय पर स्थित इस पुस्तकाल के जीर्णोद्धार के लिए जिलाधिकारी ने काफी दिलचस्पी ली थी।

चर्चाएं हैं कि अगले महीने इस पुस्कालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी किया जा सकता है। हालांकि अभी सीएम धामी का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन इस पुस्तकालय को जिले के लोगों के लिए बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है। आने वाले समय में इस पुस्तकालय में अध्ययन करने वाले लोगों को यहां तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी।

संबंधित समाचार