बदायूं: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम
बदायूं, अमृत विचार। शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हुईं। कोतवाली सहसवान क्षेत्र में ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी। टेंपो सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी पर भर्ती किया गया है। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर …
बदायूं, अमृत विचार। शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हुईं। कोतवाली सहसवान क्षेत्र में ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी। टेंपो सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी पर भर्ती किया गया है। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर आईटीआई कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को शनिवार को सुबह शव मिला। दोनों मृतकों का शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
यह भी पढ़ें-बदायूं: गर्भवती महिला की मौत, ससुरालियों पर लगा हत्या करने का आरोप
युवक की बाइक को टक्कर मारकर भाग गया वाहन
कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव कुरऊ निवासी सुरजीत कुमार सिंह (45) पुत्र नरेश पाल सिंह शुक्रवार की शाम किसी काम से बदायूं शहर आए थे। वापसी में रात हो गई थी तो शहर के मोहल्ला कबूलपुरा, छोटे सरकार के मार्ग से जाने की बजाय मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर आईटीआई के सामने वाले मार्ग से होकर गांव जा रहे थे।
रात लगभग 10 बजे आईटीआई के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वह खंती में जा गिरे और मौत हो गई। क्षतिग्रस्त बाइक सड़क पर पड़ी रही। रात भर परिजनों ने तलाश किया। उनका मोबाइल पर घर पर रह जाने की वजह से संपर्क भी नहीं हो पाया। सुबह पुलिस ने परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो सवार की मौत
कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव समदा निवासी राम भरोसे (26) पुत्र हाकिम सिंह खेती करते थे। शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र के गांव सुकर्रा में अपनी रिश्तेदारी में गए थे। वापसी में अंधेरा हो गया था। टेंपो से वापस लौटकर आ रहे थे। उनके साथ टेंपो में उनके गांव समदा निवासी नन्हें पुत्र ओम प्रकाश, एटा के गांव गोखनी निवासी जितेंद्र, सुकर्रा निवासी रिश्तेदार राकेश भी थे।
सुकर्रा से डकारा मार्ग के गांव कमलपुर के पास एक ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिसमें राम भरोसे की मौके पर ही मौत हो गई। नन्हें, जितेंद्र और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया।
यह भी पढ़ें- बदायूं: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, भाई, बहन और मां की मौत
