अयोध्या : प्रत्येक एआरपी क्षेत्र के 10 स्कूलों को बनायेंगे निपुण विद्यालय
अमृत विचार, अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सुधार के लिए विकासखंड स्तर पर तैनात अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स एआरपी अब अपने क्षेत्र के दस विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करेंगे। इसके लिए तय मानकों को उन्हें दिसंबर 2023 तक पूरा करना होगा। इस पहल के जरिए अन्य शिक्षकों के समक्ष एक आदर्श उदाहरण …
अमृत विचार, अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सुधार के लिए विकासखंड स्तर पर तैनात अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स एआरपी अब अपने क्षेत्र के दस विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करेंगे। इसके लिए तय मानकों को उन्हें दिसंबर 2023 तक पूरा करना होगा। इस पहल के जरिए अन्य शिक्षकों के समक्ष एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा। वर्तमान में जिले के कुल 11 ब्लाकों में करीब 165 एआरपी तैनात हैं। प्रत्येक ब्लाक में 15 अकादमिक रिसोर्स पर्सन की तैनाती है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक एआरपी अपने विकासखंड के 10 विद्यालयों का चयन कर 10 नवंबर तक सूची देगा। जिसे राज्य परियोजना कार्यालय को भेजा जाएगा। बताया कि चयनित विद्यालयों में कक्षा 3 तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा कक्षानुरूप निर्धारित दक्षताएं प्राप्त की जाएंगी।
भाषा व गणित विषयों का शिक्षण योजना के अनुरूप कक्षा शिक्षण कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा। दैनिक, साप्ताहिक पाठ योजना भी पूरी करनी होगी। प्रतिदिन बच्चों के साथ एक गतिविधि अवश्य कराई जाएगी। विद्यालयों की समय सारिणी बनाकर शिक्षण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत शैक्षणिक सामग्री क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंटरिच सामग्री, निपुण लक्ष्य तालिका, गणित किट, ब्ल्यूटूथ इनेबल्ड स्पीकर, खेल सामग्री आदि के प्रयोग के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: परिषदीय स्कूलों में ओएमआर शीट पर होगी तिमाही परीक्षा, कक्षा एक से आठ तक के बच्चे रहेंगे शामिल
