कानपुर :बाबा आनंदेश्वर मंदिर धाम मंदिर तक गंगा से होकर गुजरेगा नया रास्ता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कानपुर। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर ही बाबा आनंदेश्वर मंदिर धाम कॉरिडोर विकसित करने का काम तेज हो गया है। पहले चरण का काम शुरू हो चुका है। दूसरे चरण के काम की रूपरेखा भी रविवार को तय कर दी गई है। मुख्य गेट से दाहिने होते हुए गंगा से होकर …

अमृत विचार, कानपुर। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर ही बाबा आनंदेश्वर मंदिर धाम कॉरिडोर विकसित करने का काम तेज हो गया है। पहले चरण का काम शुरू हो चुका है। दूसरे चरण के काम की रूपरेखा भी रविवार को तय कर दी गई है। मुख्य गेट से दाहिने होते हुए गंगा से होकर मंदिर तक एक एलीवेटेड रूट बनाया जाएगा।

इसके साथ ही मंदिर के घाट को भी सुंदर बनाने के साथ ही वाराणसी और हरिद्वार की तर्ज पर नित्य आरती के लिए अलग से स्थल बनाया जाएगा। 2010 में आई बाढ़ के दौरान जो अधिकतम जलस्तर था उससे अधिक ऊंचा आरती स्थल बनेगा। तीनों चरणों में काम होना है कुल 40 करोड़ रुपये में यह धाम विकसित होगा।

कॉरिडोर के पहले चरण का काम छह करोड़ रुपये से हो रहा है। इससे मार्ग को सुगम बनाने के साथ ही पार्किंग स्टैंड बनाया जा रहा है। वीआईपी रोड से मंदिर तक यह सड़क बन रही है और इसे 40 फीट चौड़ा किया जा रहा है। रविवार को सांसद सत्यदेव पचौरी ने डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरण्णप्पा जीएन व सीडीओ सुधीर कुमार के साथ स्मार्ट मंदिर का निरीक्षण किया।

दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाई गई। इसमें गेट से गंगा होते हुए मंदिर तक जो मार्ग बनाया जाना है उसके लिए मकानों और दुकानों को हटाया जाएगा। यह मार्ग पिलर पर बनेगा। आरती स्थल के लिए सौ-सौ मीटर के 50 पिलर बनेंगे। ये पिलर 2010 में आई बाढ़ में जो गंगा का जलस्तर था। उससे 10-10 मीटर ऊपर होंगे। इस स्थल से गंगा में स्नान के लिए भी आसानी से जाया जा सकेगा। वहीं, तीसरे चरण में मुख्य गेट से त्रिशूल गेट तक का रास्ता दुरुस्त किया जाएगा। यहां जो भी दुकानें हैं उन्हें हटाया जाएगा और मार्ग चौड़ा होगा।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : पश्चिमी अफ्रीका के गिनी में तेल चोरी के आरोप में मर्चेंट नेवी के फंसे 26 क्रू मेंबर, कानपुर का युवक भी शामिल

संबंधित समाचार