अयोध्या : भू-माफिया ने कब्र को भी नहीं छोड़ा, कब्रिस्तान पर भी कब्जा

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में भू-माफिया के काकस का कोई तोड़ नहीं है। जमीनों पर कब्जे में शातिर भू-माफिया ने मुर्दों की आरामगाह कब्रिस्तान को नहीं छोड़ा। कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर जहां मकान दुकान बना डाले वहीं शिकायत पर धमकी दे रहे हैं। एक ताजा मामलें में तो भू-माफिया ने शहर के बीचोंबीच …
अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या में भू-माफिया के काकस का कोई तोड़ नहीं है। जमीनों पर कब्जे में शातिर भू-माफिया ने मुर्दों की आरामगाह कब्रिस्तान को नहीं छोड़ा। कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर जहां मकान दुकान बना डाले वहीं शिकायत पर धमकी दे रहे हैं।
एक ताजा मामलें में तो भू-माफिया ने शहर के बीचोंबीच बने कब्रिस्तान की भूमि पर निर्माण करा डाला है। यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे हटाने और न होने देने के आदेश जारी कर रखे हैं।
जिला महिला अस्पताल रोड पर स्थित वक्फ कब्रिस्तान ताड़ का तकिया का मामला सामने आया है। जहां कुछ भू माफिया ने कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर मकानों का निर्माण करा लिया है।
अब इसकी शिकायत कमेटी द्वारा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में की है। जिसके बाद से भू-माफिया कमेटी के सदस्यों को आए दिन धमकी दे रहे हैं। कमेटी वक्फ कब्रिस्तान ताड़ का तकिया के नायब सेकेट्ररी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि यहां एक व्यक्ति व उनके सहयोगियों ने अवैध रूप से कब्रिस्तान के कई हिस्सों पर कब्जा कर रखा है।
उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान सुन्नी वक्फ बोर्ड में वक्फ सम्पत्ति के रुप में दर्ज है। जिसका वक्फ नम्बर 2990 है। उन्होंने बताया कि कमेटी ने बोर्ड को एक पत्र भेजकर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए कब्जेदारों के विरूद्ध बोर्ड नियमों के अनुसार मुकदमा चलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने इसका संज्ञान लेते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नायब सेकेट्ररी ने बताया कि कब्रिस्तान के अंदर दाहिने ओर और नुक्कड़ पर अवैध रूप से मकानों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी रजिस्टर्ड है और अवैध कब्जे खाली कराने के लिए कानूनी कार्रवाई भी कर रही है। इस संबंध में शीघ्र ही जिला प्रशासन को भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
यह भी पढ़ें :-अयोध्या: बदहाल हो चुकी साधन सहकारी समितियों को बनाया जायेगा हाइटेक