बरेली: अक्षर विहार तालाब किनारे घूमने को बनेगा पाथवे, मिट्टी डालने का कार्य शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अक्षर विहार तालाब को मिट्टी डालकर पाटने की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही शहर में तालाब को बचाने के लिए लोग एकजुट होने लगे। लोगों ने मंडलायुक्त और डीएम को ज्ञापन देने की बात कहते हुए तालाब को बचाने की गुहार लगाने की बात कही। नगर निगम के अफसरों तक …

बरेली, अमृत विचार। अक्षर विहार तालाब को मिट्टी डालकर पाटने की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही शहर में तालाब को बचाने के लिए लोग एकजुट होने लगे। लोगों ने मंडलायुक्त और डीएम को ज्ञापन देने की बात कहते हुए तालाब को बचाने की गुहार लगाने की बात कही। नगर निगम के अफसरों तक बात पहुंची तो उन्होंने सभी शंकाओं को निर्मूल बताते हुए कहा कि कमिश्नर के कहने पर ही अक्षर विहार तालाब को सुंदर बनाने और जनता के घूमने लायक बनाने की बात कही।

यह भी पढ़ें- बरेली: हजारों सांप पकड़े, जिंदगियां बचाईं, मगर खुद न बच पाए

कहा कि तालाब किनारे पाथवे बनाया जा रहा है ताकि लोग आसानी से घूम सकें। पाथवे बनाने के लिए तालाब किनारे मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार शाम को व्हाट्सअप के जरिये सोशल मीडिया पर अक्षर विहार तालाब को मिट्टी डालकर पाटने का वीडियो वायरल हुआ। इसमें अक्षय विहार तालाब को पुन: मिट्टी डालकर तालाब को समाप्त करने की बात कही गई।

मामले में सभी नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए तालाब पोखर को संरक्षित करने की जिम्मेदारी निभाने की बात कही गई है। इसके लिए सभी से आवश्यक कानूनी कार्यवाही कराने के लिए उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजने की बात कही। इस वायरल वीडियो की जानकारी देर शाम नगर निगम अफसरों को हुई तो उन्होंने बताया कि यह काम नगर निगम द्वारा नहीं स्मार्ट सिटी से कराया जा रहा है।

तालाब को पाटा नहीं जा रहा, बल्कि कमिश्नर संयुक्ता समद्दार अक्षर विहार तालाब को जनता के लिए सुंदर बनाने को प्रयासरत हैं। तालाब के बगल से जा रहे नाले के कोने तक पार्क की जमीन है। अभी तक उसमें कोई काम नहीं हुआ था। अब कमिश्नर के कहने पर वहां मिट्टी डलवाई जा रही, ताकि पाथवे बनाकर यहां घूमने आने वालों के लिए जगह उपलब्ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस पर पथराव करने वाले घरों से हुए फरार, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित समाचार