हरदोई में पकड़ी गई नकली खाद, डीएम के आदेश पर पुलिस के साथ कृषि विभाग ने छापा मारा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। शहर में नकली खाद बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने नकली खाद और रॉ मैटीरियल भी बरामद करते हुए उस ठिकाने में सरकारी ताला जड़ दिया है, जहां इस तरह का गैर-कानूनी काम हो रहा था।सबसे खास बात तो यह है कि पूर्व मंत्री का पोता इसका सरगना बताया गया है। हालांकि पुलिस और अफसर इसे बताने में हिचक रहे हैं।

बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात को ज़िला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू ने सिटी मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता,सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी के अलावा पुलिस टीम के साथ शहर के छोटा चौराहा पर पूर्व मंत्री के बगल में एक मकान में छापा मारा। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग चकमा दे कर निकल गए।

इसके बाद की गई छानबीन में सामने आया कि पूर्व मंत्री का पोता सोनू सिंह इसका सरगना है। ज़िला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू ने बताया कि सोनू सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान वहां से पैकिंग मशीन,इलेक्ट्रानिक कांटा,छपे हुए थैले के साथ रॉ मैटीरियल और 49 बोरी काली दानेदार,10 बोरी सफेद दानेदार सामग्री, तैयार कर रखी गई 53 बोरी और सीमेंट पाउडर बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि काला दानेदार कैल्शियम सल्फेट जैसा लग रहा था। उन्होंने आगे बताया कि छापे के दौरान लाइसेंस होने की बात कही गई, लेकिन मांगने पर नहीं दिखाया जा सका।  उन्होंने बताया कि जिस जगह पर छापा मारा गया था, वहां सरकारी ताला डाल दिया गया है। पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति