शाहजहांपुर: पानी भरे गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
घंटों परिवार वाले रहे अंजान, देर तक घर नहीं पहुंचने पर शुरू हुई तलाश
थाना कलान क्षेत्र के गांव बिरया गरेली में खेत पर गए भाई-बहन की पास में पानी भरे गड्ढे में गिरने से डूबकर मौत हो गई।
कलान/शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना कलान क्षेत्र के गांव बिरया गरेली में खेत पर गए भाई-बहन की पास में पानी भरे गड्ढे में गिरने से डूबकर मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौका मुआयना कर और परिजनों से घटना की जानकारी लेकर लौट गई।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डिप्टी सीएम के काफिले की गाड़ियों में टक्कर, सीओ समेत तीन घायल
क्षेत्र गांव बिरिया गरेली निवासी उदयपाल का 11 वर्षीय बेटा हिमांशु और नौ वर्षीय बेटी संगीता रविवार सुबह करीब नौ बजे खेत पर धान की फसल देखने के लिए गए थे। वहीं खेत के पड़ोस में गहरा गड्ढा है, जिसमें पानी भरा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि भाई-बहन खेत पर गड्ढे के पास थे, तभी अचानक पैर फिसलने के कारण दोनों पानी भरे गहरे गड्ढे में चले गए। आसपास के लोग इस घटना से अनजान रहे, जब काफी देर बाद भी भाई-बहन घर नहीं पहुंचे, तो परिवार वालों को चिंता हुई।
उन्होंने इधर-उधर उनकी तलाश की। दोनों के डूबने की आशंका में परिवार वालों ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी से भरे हुए गड्ढे में तलाशा, तो दोनों के शव मिल गए। शवों को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। जिसने भी सुना दो घटना की ओर दौड़ पड़ा। घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई। परिवार वालों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
क्षेत्र गांव बिरिया गरेली में भाई-बहन खेत पर गए थे, जहां पानी भरे गड्ढे में गिर जाने के कारण दोनों की मौत हो जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया गया। परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है- शोएब मियां, थाना प्रभारी कलान।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री के सामने माननीयों ने खोला पीडब्ल्यूडी का चिट्ठा, अफसर हलकान
