लखनऊ : मंजू और शिवराज बने मैराथन विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। महिला वर्ग में मंजू रानी और पुरुष वर्ग में शिवराज ने सभी को पीछे छोड़कर मैराथन में खिताबी जीत दर्ज की। रविवार को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित की गई हॉफ मैराथन में पूजा निषाद और रवि कुमार चैंपियन बने। वहीं 10 किमी की दौड़ में इस्लाम अली और डिंपल सिंह विजेता बनी।

सुबह इकाना स्टेडियम से शुरू हुई ‘द रन’ मैराथन दौड़ में 1500 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। इनके साथ ही बालक-बालिकाओं और बच्चों ने विभिन्न आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई दौड़ में हिस्सा लिया। लोगों को फिटनेस का संदेश देने के लिए 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर दौड़ आयोजित की गई थी।

इसमें समय निकालने के लिए टाइमिंग चिप का इस्तेमाल किया गया। दौड़ का फ्लैग ऑफ जीएसटी आयुक्त एस मिनिस्ठी ने किया। इस मौके पर यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, कस्टम कमिश्नर आरती सक्सेना, एसएसबी के आईजी संजय रतन सहित कई लोग मौजूद रहे। अगले साल यह दौड़ ‘इकाना द रन’ नाम से आयोजित की जाएगी। इस दौड़ का लोगों का अनावरण मैराथन से इकाना स्टेडियम पर प्रबंध निदेशक उदय सिंहा ने किया।

आज के परिणाम

42 किलोमीटर मैराथन महिला

प्रथम- मंजू रानी, द्वितीय- बलबिन्दर कौर, तृतीय- मेजर डा. फराह

42 किलोमीटर मैराथन पुरुष

प्रथम- शिवराज, द्वितीय- मनोहर निषाद, तृतीय- अमन वर्मा

21 किलोमीटर हाफ मैराथन पुरुष

प्रथम- रवि कुमार पाल, द्वितीय- राजेंद्र लोधी, तृतीय- राजेश कुमार सिंह तोमर।

21 किलोमीटर हाफ मैराथन महिला

प्रथम- पूजा निषाद, द्वितीय- रचना जोशी, तृतीय- प्रेमलता गुप्ता।

10 किलोमीटर ओपन महिला :

प्रथम- डिम्पल सिंह, द्वितीय- नीरू मित्तल, तृतीय- फहीमा हसन

10 किलोमीटर ओपन पुरुष

प्रथम- इस्लाम अली, द्वितीय- ब्रजेश कुमार, तृतीय- सरवन कुमार

05 किलोमीटर पुरुष

प्रथम- शाहरुख खान, द्वितीय- गौरव यादव, तृतीय- अनुपम यादव

05 किलोमीटर महिला

प्रथम- आएसी पाल, द्वितीय- रंजीता मिनी, तृतीय- तेस्विनी जोशी

संबंधित समाचार