परिणिती चोपड़ा ने फिल्म ऊंचाई का शेयर किया बीटीएस Video

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

पोस्ट शेयर करते हुए परिणिती ने लिखा कि इन खास मोमेंट्स ने ऊंचाई फिल्म बना दी। फिल्म का शूट मेरे जीवन के लिए किसी ब्लेसिंग के जैसा था।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा ने अपनी फिल्म ऊंचाई का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म उंचाई रिलीज हो गई है।

ये भी पढ़ें:-अक्षय कुमार ने हेरा फेरी- 3 में काम नहीं करने की बताई ये वजह...

ऊंचाई में अमिताभ बच्चन ,अनुपम खेर, बमन ईरानी, डैनी डेंग्जोंग्पा, नफीसा अली, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा की अहम भूमिका है। परिणिती चोपड़ा ने फिल्म उंचाई का बीटीएस वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

फोटो में परिणिती ,अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और सारिका सभी एक साथ एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए परिणिती ने लिखा कि इन खास मोमेंट्स ने ऊंचाई फिल्म बना दी। फिल्म का शूट मेरे जीवन के लिए किसी ब्लेसिंग के जैसा था।

ये भी पढ़ें:-इतनी बड़ी हो गई है टीवी की 'गंगूबाई', वजन घटाकर नए लुक में दिखी सलोनी दैनी... देखें तस्वीरें

 

संबंधित समाचार